Bihar student credit card में Subsequent payment क्यों रिजेक्ट हो जाता हैं?

अगर आप भी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पोर्टल पर कॉलेज के अगले पेमेंट के लिए Subsequent payment अप्लाइ कर रहे हैं लेकिन आपको Your subsequent payment request has been rejected with the below remarks _AM rejection_subsequent_Remarks_=Kindly upload last passing mark sheet and Latest demand letter with college seal and stamp इस तरह के कारण देकर आपका फॉर्म रिजेक्ट कर देता हैं। तो यह समस्या आगे तक खत्म हो जाएगा और आपके कॉलेज के अकाउंट में सफलतापूर्वक पैसे चले जाएंगे। नीचे दिए गए बिन्दुओ पर ध्यान से अमल करें।
Subsequent Payment का फॉर्म भरने से पहले अपने साथ ये Documents रख ले।
- ईमेल और पासवर्ड
- शिक्षण संस्थान द्वारा प्राप्त Demand Letter या Marksheet
- subsequent declaration doc ( डाउनलोड लिंक नीचे दे दिया गया हैं।)
- निबंधन संख्या

सबसे पहले बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का पोर्टल M N S S B Y पर जाएं। और दायाँ तरफ Username और password का जगह आपको दिख रहा होगा। आपको उसे भरना हैं उसके साथ – साथ Captcha भी भरना हैं। Captcha भरकर लॉगिन पर क्लिक करें उसके बाद आपको नीचे दिए गए फोटो जैसा स्क्रीन पर दिख रहा होगा। अगर आप अपने मोबाईल से अप्लाइ कर रहे हैं तो उसको Dekstop mode मे सेट कर ले। उसके बाद आपको भी इस तरह से दिखेगा जो की नीचे दिख रहा हैं।

उसमे बाद जब आप मेनू पर क्लिक करेंगे तो आपको मेनू लिस्ट में ही Subsequent Payment लिखा हुआ दिख रहा होगा। आप उसपर क्लिक करें। जब आप उसपर क्लिक करेंगे तो नीचे दिए गए फोटो जैसा आपके भी स्क्रीन पर रहा होगा।

यहाँ पर आपको Document सब अपलोड करना होगा जो की हैं,
- शिक्षण संस्थान द्वारा प्राप्त Demand Letter या Marksheet
- subsequent declaration doc ( डाउनलोड लिंक नीचे दे दिया गया हैं।)
Demand Letter या Marksheet को आप 700 kb से कम साइज़ में बना ले और अपलोड कर दे। उसके बाद आपको subsequent declaration document अपलोड करना होगा।
इनको सबसे पहले आप डाउनलोड करके प्रिन्ट करा ले उसके बाद खाली स्थान को सावधानी पूर्वक भरें। सबसे पहले दिया हैं
छात्र/छात्रा का हस्ताक्षर – इसमे आप अपना वही साइन करें जो की आप बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अप्लाइ करते समय किए थे। अगर आपका साइन अलग – अलग रहता हैं तो फॉर्म आपका रिजेक्ट हो जाएगा।
छात्र/छात्रा का नाम – यहाँ छात्र/छात्रा अपना वही नाम लिखेंगे जो की उसके आधार कार्ड पर हैं या वो जो नाम हर जगह देते हैं।
निबंधन संख्या – निबंधन संख्या रेजिस्ट्रैशन नंबर को कहते हैं जो की आपको Sanction लेटर पर मिल जाएगा।
शिक्षण संस्थान का नाम – आप जहां से पढ़ाई कर रहे हैं, उस संस्था का नाम लिखे।
जब आप पूरा भर लेंगे उसके बाद इसको बढ़िया से स्कैन करके 700 KB से कम का फाइल बनाना हैं फिर दायाँ तरफ वाले जगह में अपलोड कर देना हैं। Course completion Date मे आप अपना वह साल लिखे जिस वर्ष आप पास हो जाएंगे। ये सब भरने के बाद SEND OTP पर क्लिक करें। उसके बाद OTP आपके आधार से रजिस्टर नंबर पर जाएगा। जब आप अपना OTP भर देंगे तो आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
अगर आप ऊपर दिए गए मेथड को अपनाते हैं तो जरूर आपका Subsequent Payment कॉलेज को प्राप्त हो जाएगा, रिजेक्ट नहीं होगा। अगर फिर भी आपका रिजेक्ट हो जाता हैं तो आप मुझसे सोशल मीडिया पर कान्टैक्ट कर सकते हैं। मैं आपको खुद करके दे दूंगा। क्योंकि आपका ख्याल रखना हमारा कर्तव्य हैं।
FAQ’s
1. subsequent payment request काहे हो जाता हैं?
उत्तर:- Document सही से अपलोड नहीं होने के कारण ।
2. subsequent payment अप्लाइ के कितने दिन बाद आ जाता हैं?
उत्तर:- लगभग दो महिना के आस पास
अगर मेरे द्वारा लिखा ये पोस्ट आपको अच्छा लगा और इससे आप थोड़ा भी लाभ उठा पाएं तो कृपया जिसको जरूरत हैं उसको भी जरूर शेयर करें जिससे की आपका मित्र – परिवार जन भी इसका लाभ उठा सकेंगे। क्योंकि ज्ञान बाटने से पढ़ता हैं।
Nice work
Dear ritik, Your subsequent payment request has been rejected with the below remarks. result upload not bonafaid. -Bihar Government.
Sir ji mera agrement 7 /12/22ko hi hua avi tk paisa nhi aaya h sir ji ky kre