25 May 2022 Current Affairs – Today’s Current Affair

Blog Current Affairs

Table of Contents

1. अदानी ग्रीन एनर्जी ने आंध्रप्रदेश में कितने रुपए के निवेश के लिए राज्य सरकार से समझौता विज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?

उत्तर: 60000 करोड़

2. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य रिकॉर्डों के रखरखाव के लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने किस एप्लीकेशन की घोषणा की?

उत्तर: आभा ऐप

3. किस राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर 20000 हजार रूपए तक की सब्सिडी देने की घोषणा की है?

उत्तर: राजस्थान सरकार

4. किस राज्य सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण  देने का फैसला लिया है

उत्तर: कर्नाटक

5. भारत का पहला स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर कहां स्थापित किया जाएगा?

उत्तर: भुवनेश्वर

6. किस राज्य ने हॉकी सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप  2022 का खिताब जीता?

उत्तर: ओडिशा

7. क्वाड सदस्य देशों ने हिंद – प्रशांत क्षेत्र में निवेश के लिए कितने रुपए आवंटित करने की घोषणा की है?

उत्तर: 50 अरब डॉलर

8. ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम का असिस्टेंट कोच किसे नियुक्त किया गया?

उत्तर: डेनियल विटोरी

9. विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) के प्रमुख फिर से कौन चुने गए?

उत्तर: टेड्रोस एधनोम

10. हाल ही में किस राज्य के स्वास्थ मंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त किया गया?

उत्तर: पंजाब

1. how many rupees of investment by the Adani Green Energy has signed MoU with the state government?

Answer: 60000 crore

2. Which application has been announced by the National Health Authority for the maintenance of health records under the Ayushman Bharat Digital Mission?

Answer: ABHA app

3. Which state government has announced a subsidy of up to Rs 20000 thousand on the purchase of an electric vehicle?

Answer: Government of Rajasthan

4. Which state government has made 33% reservation for women in outsourced employees have decided to give?

Answer: Karnataka

5. Where will India’s first Skill India International Center be set up?

 Answer: Bhubaneshwar

6. Which state won the title of Hockey Senior Women National Championship 2022?

 Answer: Odisha

7. how many rupees are allocated for investment in the Indo pacific region by the quad countries?

Answer: 50 billion dollars

8. Who has been appointed as the assistant coach of the Australia men’s cricket team?

 Answer: Daniel Vettori

9. Who has been re-elected as the head of the World Health Organization (WHO)?

 Answer: Tedros Adhanom

10. Recently which state’s health minister was sacked on charges of corruption?

 Answer: Punjab

Start Quiz – Hindi

Start Quiz – English

All Current Affairs

All Quiz

edukronline

Edukr Online एक ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेट फॉर्म हैं जिसके माध्यम से आपको ब्लॉग/ आर्टिकल के रूम में विभिन्न इग्ज़ैम, स्कालर्शिप, परीक्षा देने का तरीका, नोट्स का पीडीएफ़, कविताएं, कहानी, शायरी आदि आपको दिया जाता हैं। जिसके मदद से आपको इस तरह के जानकारी और अधिक मिलती हैं। Edukr Online पर हम कोई भी आर्टिकल/ ब्लॉग पूरा जांच प्रताल के साथ डालते हैं। वो भी हिन्दी मीडीअम में डालते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.