Pending From TPVA / AM / TPA / DPO कैसे सॉल्व करें

Bihar student credit card

अगर आप बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाइ किए हैं और आपका अप्लाइ किए 15 दिन से ज्यादा हो गया हैं और जब आप स्टैटस चेक करते हैं तो आपको शो करता हैं Pending From TPVA / AM / TPA / DPO & DRCC तब आपको ये आर्टिकल बहुत हीं गौर से पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Bihar student credit card के बारें में सबकुछ पता चल जाएगा। जो कि आपको प्रॉब्लेम हैं और जो भी प्रॉब्लेम आने वाला हैं।

जैसा कि आप सभी जान रहे हैं कि अभी तक बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर दो आर्टिकल आ गया हैं जो Bihar Student Credit Card Online Apply 2022 और 2022 Me Bihar Student Credit Card Se Paisa Kb Tk Aayega। 2022 में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से पैसा कब तक आएगा हैं।  पहला आर्टिकल में ये बताया गया हैं कि आप बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए Offline/Online कैसे अप्लाइ कर सकते हैं और आपको कौन – कौन से documents का जरूरी पर सकता हैं। दूसरे आर्टिकल में आपको ये बताया गया हैं कि आपके फॉर्म अप्लाइ करने से पैसा आने तक क्या क्या प्रोसेस होगा और आपको कितना टाइम लग जाएगा। लेकिन ये आर्टिकल ये दोनों के बीच का प्रोसेस हैं जो कि Pending From TPVA / AM / TPA / DPO हैं।

Pending From TPVA / AM / TPA / DPO & DRCC

सबसे पहले तो आप Bihar Student Credit Card ऑफिसियल Website पर जा जाए और दाया तरफ जो लॉगिन का ऑप्शन दिख रहा हैं उसमे भी उसी तरह दिखेगा। उसमे आपको User name और password भरके Login करना होगा।

Bihar Student Credit Card

जब आप लॉगिन करके इस पेज पर आएंगे तब Current Status क्लिक करते हीं आपको Current Status सेक्शन में Pending From TPVA / AM / TPA / DPO से कोई जरूर शो कर रहा होगा इस लिए आप इस आर्टिकल पर आए हैं। पहले तो हम ये जान लेते हैं कि ऐसा क्यों होता हैं। ऐसा होने का सबसे पहला कारण यह हैं कि TPVA वाले को कॉलेग से कान्टैक्ट नहीं हो पाता हैं। हम जानते हैं कि के Guidline में  यह लिखा हुआ हैं कि TPVA के द्वारा 15 दिन के अंतर Approve हो जाना चाहिए लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता हैं जिसमे जिला के  DRCC Office के क्रमचारि का भी गलती रहता हैं। जो कि फाइल आगे तक नहीं बढ़ाता हैं। अभी तक आप जान गए होंगे कि ये Pending Option काहे शो करता हैं। अब हम जानेंगे कि इस पेंडिंग ऑप्शन को कैसे अप्रूव करवाए और अपने फॉर्म को आगे के प्रोसेस में भेजे।

Pending From TPVA / AM / TPA / DPO Status कैसे Approve होगा?

अगर आपको फॉर्म भरें 15 से 20 दिन हो गए हैं और उसके बाद जब आप Status check करते हैं तो Pending From TPVA / AM / TPA / DPO  बता रहा  हैं तो आप यथा संभब अपने DRCC से कान्टैक्ट करने का कोशिश करें। और उसको बताए कि आपको क्या प्रॉब्लेम हैं। जब आप DRCC Office में अपना प्रॉब्लेम सुनाते हैं तो जल्द से जल्द सॉल्व कर दिया जाएगा।

अगर आप अपने DRCC Office में जाने में असमर्थ हैं या आपका कॉलेज आपके DRCC Office से दूर हैं तो आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य को Registration Number के साथ Office में भेज सकते हैं। अगर ये भी संभव नहीं हो तो आप उससे फोन या ईमेल से Contact कर सकते हैं।

Contact No. TPVA Patna: 06122230059

MAIL: spmubscc@bihar.gov.in

BSCC Toll Free Helpline Number : 1800 3456 444

अपने जिला के  DRCC Office का  Contact details:- https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/drccContactDetails

आप ऊपर के दिए गए Contact Details आप TPVA Patna से कान्टैक्ट करके अपने प्रॉब्लेम का सॉल्व कर सकते हैं। और आपका Pending status Approve हो जाएगा। आप कोशिश करें कि पहला स्टेप का आप पालन करें। मैं यह बात इसिलिए बता रहा हु । क्योंकि कभी – कभी TPVA वाले फोन नहीं उठाते हैं जिससे आप परेशान भी हो सकते हैं। अगर आपको ऊपर के तरीका से TPVA से Approval मिल जाता हैं तो आपके Current Status में Approve by TPVA शो करने लगेगा।

अगर आपका PENDING FROM TPVA BY AM से Approval मिल जाता हैं तो आप हमे कमेन्ट में जरूर बताएं। और लोगों को Comment में हेल्प करें। लेकिन आपको PENDING FROM TPVA BY AM से अब भी Approval नहीं मिल हैं तो आप कमेन्ट करके हमे जरूर बताए या दिए गए सोशल मीडिया पर Contact करें। मैं कोशिश करूंगा कि आपका प्रॉब्लेम को जल्द से जल्द सॉल्व कर दिया जाएं।

edukronline

Edukr Online एक ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेट फॉर्म हैं जिसके माध्यम से आपको ब्लॉग/ आर्टिकल के रूम में विभिन्न इग्ज़ैम, स्कालर्शिप, परीक्षा देने का तरीका, नोट्स का पीडीएफ़, कविताएं, कहानी, शायरी आदि आपको दिया जाता हैं। जिसके मदद से आपको इस तरह के जानकारी और अधिक मिलती हैं। Edukr Online पर हम कोई भी आर्टिकल/ ब्लॉग पूरा जांच प्रताल के साथ डालते हैं। वो भी हिन्दी मीडीअम में डालते हैं।

22 thoughts on “Pending From TPVA / AM / TPA / DPO कैसे सॉल्व करें

    1. App kaun se district se hain and aapka kaun sa college hain. status me kya bta rha hain. pahle bateye tab hi main exact bta paunga.

  1. Mera status pending from tpva show kar raha hai main srm gaziabad se hu main buxar district bihar se apply Kiya tha mere 15 din se jyada ho gye

  2. Hello sir
    Jab Maine APNA current status check Kiya to ushme pending from tpva only show kar Raha hai sir.
    Jabki Mera application apply Kiya hua 2 months se jyada ho gaya sir.
    Sir please help me
    🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

  3. Mara katihar drcc me tvpa pending bata raha hai 30din se upar ho gaya hai Kesha approv kara college name Sri venkatsara college engineering & technology RVs Nagar chittor Andhra Pradesh

    1. Jaldi hi problem resolve ho jayega ya aap aise bhi kr skte hai ki diye gaye method ko follow kr skte hain.

      1. Hello sir good morning mai Araria district se hu . Sir mera status approved by TPA show ho raha hai but aage ke process drcc wala aage nahi badha rahe hai kya kare. Bola hai patna se order aaega tab hoga

  4. Hello sir
    Jab Maine APNA current status check Kiya to ushme pending from tpva only show kar Raha hai sir.
    Jabki Mera application apply Kiya hua 4 months se jyada ho gaya sir.
    Or mujhe SANCTIONED LATTER University main summit karni hai (GALGOTIAS UNIVERSITY UTTAR PRADESH)
    Bina SANCTIONED LATTER UNIVERSITY main jama kiye exam v nahi diya jayega
    Isliye mahoday se niwedan hai ki jald se jald pending hataya jay
    Application No CM7RBSSC082022004821421
    Sir please help me
    🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published.