All Information Regarding Bihar ITI 2022 – Bihar ITI 2022 के बारें में सबकुछ – DCECE 2022

BIHAR ITI
All Information Regarding Bihar ITI 2022

जैसा कि हमलोग जानते हैं कि पहले Bihar ITI का डिग्री ज्यादा सरकारी नौकरी के लिए प्रयोग में नहीं लाया जाता था। उसी सरकारी इग्ज़ैम में एक उदाहरण NTPC Railway का हैं( कुछ दिन पहले जो एनटीपीसी रेल्वे स्कैम हुआ था उसमें सरकार को झुकना पड़ा था।)। पहले रेल्वे, आईटीआई कि मांग नहीं करती थी लेकिन आज ऐसा स्थिति आ गया हैं कि अगर आपको NTPC Railway का Exam देना हुआ तो आपके पास Bihar ITI का डिग्री होनी चाहिए नहीं तो आप छट जाएंगे। इससे यह पता चलता हैं कि बिहार आईटीआई का भी ज्यादा महत्व हैं। सरकारी नौकरी के लिए आईटीआई का डिग्री होना आज के समय में बहुत जरूरी हो गया हैं। 

इसीलिए साथ हमलोगों को ये पता होनी चाहिए कि कोई बिहार आईटीआई का इग्ज़ैम कैसे होता हैं, आईटीआई कॉलेज में कुल कितने शीट होते हैं, टॉप आईटीआई कॉलेज कहाँ हैं, क्या हम अपने हीं राज्य के सभी आईटीआई कॉलेज में अड्मिशन ले सकते हैं, इसका सिलबस क्या हैं और तो और बिहार आईटीआई के लिए कौन – कौन योग्य हैं। सभी हम जनेगें। 

Important date of Bihar ITI 2022



Online registration start date Coming soon… 
Online registration close date Coming soon…
Last date of payment by challan Coming soon…
Last date of payment online Coming soon…
Admit card Coming soon…
Date of examination Coming soon…

Bihar ITI 2022 Application fee

बिहार आईटीआई का फॉर्म तो ऑनलाइन भराएगा लेकिन फॉर्म फी जो है वो विधार्थी पर निर्भर करता हैं कि वो ऑफलाइन/ ऑनलाइन  भुगतान करती हैं। ऑनलाइन में Net Banking, Paytm, Google Pay, UPI इत्यादि कि द्वारा और ऑफलाइन में आप चालान के सहायता से दे सकते हैं। 

Category Application Fee
For unreserved category     Rs. 750
For PWD category     Rs. 430
For SC/ ST category     Rs. 100

Top 10 ITI colleges In Bihar: Read more

Bihar ITI 2022 Exam Pattern

  • Mode of  Examination: Offline
  • Number of Questions: बिहार आईटीआई के परीक्षा में 150 प्रश्न आते हैं। जो कि Multiple choice questions रहता हैं। 
  • Duration: 2 घंटा 30 मिनट 
  • Marking Scheme: सभी प्रश्न पर दो-दो अंक रहते हैं। अगर आप एक सहीं करते हैं तो आपको दो नंबर दिया जाता हैं वहीं आप कोई भी प्रश्न गलत करते हैं तो उसका कोई Negative marking नहीं हैं। 
  • इग्ज़ैम OMR Sheet पर कराई जाएगी: इसीलिए आपको पहले से इसकी तैयारी करके जानी चाहिए। नहीं तो अच्छे नहीं चाहते हुए भी गलती कर बैठने हैं। 

Marking Scheme in Bihar ITI 2022

Subject Total Number of Questions X Mark Total Marks
Maths 50 X 2 100
GK 50 X 2 100
GS 50 X 2 100
Total 150 X 2 300
  • Bihar ITI Exam Level 2022: बिहार आईटीआई में 10वीं  व 12वीं दोनों के प्रश्न होते हैं लेकिन ज्यादा तर प्रश्न (लगभग 85% प्रश्न) 10वीं से रहता हैं। इसीलिए इस इग्ज़ैम को 10 वी के बच्चे आसानी से दे सकते हैं। 

Bihar ITI 2022 के लिए  previous year question ( PYQ’s)

 

FAQ’s

1.  बिहार आईटीआई का इग्ज़ैम देने के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए?

उत्तर:  1 अगस्त 2022 तक 14 साल कम – कम उम्र होना चाहिए। 

2. Minimum Qualificaion for Bihar ITI 2022 । 

उत्तर: बिहार आईटीआई का इग्ज़ैम देने के लिए आपको कम से कम 10वीं तक पास होनी चाहिए। अगर आप अभी तक 10वीं का इग्ज़ैम नहीं दिए हैं  और इसी साल देने वाले हैं तब भी आप बिहार आईटीआई का फॉर्म भर सकते हैं। लेकिन Councelling में आपका 10वीं का रिजल्ट चाहिए होता हैं। अगर आपके पास 10 वीं का रिजल्ट नहीं रहा तो आईटीआई का Coucelling रद्द हो जाएगा। 

3. बिहार आईटीआई 2022 में कितना प्रश्न बनाए/ सही करें जिससे कि सरकारी आईटीआई कॉलेज मिल सके?

उत्तर: अगर आप बिहार आईटीआई के इग्ज़ैम में 75-80 प्रश्न सहीं कर लेते हैं तो आपको सरकारी कॉलेज मिल हीं जाएगा लेकिन आपको सरकारी कॉलेज में ब्रांच भी बढ़िया चाहिए तो आप 90 प्रश्न सही कर सकते हैं। आपको इतना प्रश्न हल करने के बाद आशानी से सरकारी कॉलेज मिल जाएंगे। 

4. Bihar ITI form date 2022?

उत्तर: अभी तक कोई अफिशल नोटिस नहीं आया हैं। लेकिन जून तक आ सकता हैं। 

5. Bihar ITI Exam date 2022?

उत्तर: अभी तक कोई अफिशल नोटिस नहीं आया हैं। लेकिन जून तक आ सकता हैं। 

6. बिहार आईटीआई में दूसरे जिले वाले दूसरे जिले में जाकर अड्मिशन ले सकते हैं?

उत्तर: नहीं, शायद हीं कोई कॉलेज ये अनुमति देता हैं। 

7. बिहार आईटीआई का Councelling Online होगा या Offline?

उत्तर: Online, लेकिन दस्तावेज का Varification ऑफलाइन करना होगा। 

8. दस्तावेज Varification  के लिए कहाँ जाना पड़ेगा?

उत्तर: पटना, मुजफ्फरपुर। 

edukronline

Edukr Online एक ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेट फॉर्म हैं जिसके माध्यम से आपको ब्लॉग/ आर्टिकल के रूम में विभिन्न इग्ज़ैम, स्कालर्शिप, परीक्षा देने का तरीका, नोट्स का पीडीएफ़, कविताएं, कहानी, शायरी आदि आपको दिया जाता हैं। जिसके मदद से आपको इस तरह के जानकारी और अधिक मिलती हैं। Edukr Online पर हम कोई भी आर्टिकल/ ब्लॉग पूरा जांच प्रताल के साथ डालते हैं। वो भी हिन्दी मीडीअम में डालते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.