Bihar Polytechnic का फॉर्म कब से भराएगा |
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Bihar Polytechnic बिहार में Deploma करने का एक बहुत हीं बढ़िया माध्यम हैं। जिसको पूरा करने के बाद जूनियर इंजीनियर का डिग्री मिलता हैं। आप इसके आधार पर बहुत सारें प्राइवेट व सरकारी कंपनी में नौकरी कर सकते हैं या आप अपनी पढ़ाई आगे भी कर सकते हैं। जिसको आगे पढ़ाई करनी होती हैं वो कहीं न कहीं Btech के बारें में सोचता हैं। आप Btech में अड्मिशन Letral Entry के द्वारा ले सकते हैं। इसके साथ – साथ अपनी आगे कि पढ़ाई कर सकता हैं।
लेकिन हम आज बिहार पालीटेक्निक के बारें में इस आर्टिकल में सबकुछ जानेंगे। हम जानते हैं कि जेनेरली बिहार पालीटेक्निक का इग्ज़ैम 10वीं व 12वीं के छात्र व छात्रा देते हैं।
Form Fillup Starts | Soon |
Form fillup last date | Soon |
Admit card | Soon |
Exam | Soon |
Result | Soon |
Official website | bceceboard.bihar.gov.in |
Apply | Click |
Form fillup mode | Online |
Total time | 2 घंटे 15 मिनट |
Total questions | 90 |
Marks Vs Rank Vs College | Click |
Exam mode | Offline |
- Physics
- Chemistry
- Mathematics
- Biology
- English
- MEASUREMENT
- KINEMATICS
- FORCE AND LAWS OF MOTION
- WORK ENERGY AND POWER
- ROTATIONAL MOTION AND MOMENT OF INERTIA
- GRAVITATION
- PROPERTIES OF SOLID AND FLUIDS
- HEAT AND THERMODYNAMICS
- OSCILLATION
- WAVES
- LIGHT
- MAGNETISM
- ELECTROSTATICS
- CURRENT ELECTRICITY
- EFFECT OF ELECTRIC CURRENT
- ELECTROMAGNETIC INDUCTION AND ALTERNATING CURRENT
- ELECTRON, PHOTON, AND RADIOACTIVITY
- SEMICONDUCTOR
- ATOMIC STRUCTURE
- CHEMICAL BOND
- SOLUTIONS
- SOLID STATE
- NUCLEAR CHEMISTRY
- CHEMICAL EQUILIBRIUM
- IONIC EQUILIBRIUM
- THERMOCHEMISTY AND THERMODYNAMICS
- CHEMICAL KINETICS
- ELECTROCHEMISTRY
- SURFACE CHEMISTRY
- PPRINCIPLES OF METALLURGICAL OPERTAIONS
- CHEMICAL PERIODICITY
- COMPARATIVE STUDY OF ELEMENTS
- TRANSITIONS METALS
- CO-ORDINATION COMPOUND
- CHEMICAL ANALYSIS
- CHEMISTRY OF HYDRO CARBON
- ORGANIC COMPOUNDS BASED ON FUNCTIONAL GROUP CONTAINING NITROGEN
- ORGANIC COMPOUNDS CONTAINING ORGANIC OXYGENS
- CHEMISTRY IN DAILY LIFE
- BIOMOLECULES
- Origin of Life
- Organic Evolution
- Mechanism of Organic Evolution
- Human Genetics and Eugenics
- Applied Biology
- Mammalian Anatomy (Eg. Rabbit)
- Animal Physiology
- Detailed studies of Protozoa, Porifera, Coelenterate, Aschelminthes, Annelida and Arthropod.
- Plant Cell
- Protoplasm
- Ecology
- Ecosystem
- Genetics
- Seeds in angiospermic plants
- Fruits
- Cell differentiation Plant Tissue
- Anatomy of Root, stem and leaf
- Important phylums
- Soil
- Photosynthesis
- ALGEBRA
- TRIGONOMETRY
- CO-ORDINATE GEOMETRY OF TWO DIMENSIONS
- CO-ORDINATE GEOMETRY OF THREE DIMENSIONS
- VECTOR ALGEBRA
- DIFFERENTIAL CALCULUS
- INTEGRAL CALCULUS
- DIFFERENTIAL EQUATIONS
- STATISTICS
- NUMERICAL METHODS
- INFORMATION TECHNOLOGY
- Word Meanings
- Antonyms & Synonyms
- Meaning of Phrases & Idioms
- Fill in the blanks – Complete/ Improvement of the sentences with correct use of Pronouns, Verbs, Adverbs & Adjectives
- Reading comprehension’s followed by questions.
- Certificate of passing (ii) Marks sheet and (iii) Admit Card, for Matric/ equivalent Examination for Polytechnic (Engg.) / P.P.E. / Para Medical Courses (Matric Level) / Para Medical (Intermediate level)
- zvCertificate of passing (ii) Marks Sheet and (iii) Admit Card for Intermediate / or equivalent examination for Para Medical Courses (Intermediate Level)
- Caste certificate
- Income & Asset Certificate to be produced by Economically Weaker Section
- Character certificate
- Income Certificate (If needed to be submitted at the time of counseling)
- Photograph
- Certificate for permanent resident of Bihar
- Refugee Registration certificate
- Certificate for DISABLED Quota [ अगर हैं तो ]
FAQ’s
1. Bihar polytechnic exam date
Ans: बिहार पालीटेक्निक का अफिशल डेट तो अभी तक नहीं आया हैं लेकिन हाँ, मिड मार्च तक जरूर आ सकती हैं इसीलिए अपना तैयारी जारी रखें।
2. Bihar polytechnic private college.
Ans: बिहार पालीटेक्निक में बहुत सारें प्राइवेट कॉलेज हैं। लेकिन आपका ज्यादा ध्यान सरकारी कॉलेज पर होनी चाहिए जिससे कि फ्यूचर में आपको अच्छा सैलरी पर जॉब मिल सके।
3. बिहार पालीटेक्निक के बाद क्या करें?
Ans: आप या तो कहीं अच्छी से कंपनी को ढूंढ के जॉब कर सकते हैं या आप कहीं किसी बढ़िया कॉलेज में Letral Entry लेकर आगे कि पढ़ाई कर सकते हैं।
4. Bihar polytechnic syllabus 10th level
Ans: बिहार पालीटेक्निक में ज्यादा तर Syllabus 10 th व उससे नीचे के क्लास का रहता हैं। तो आप उसी हिसाब से तैयारी कर सकते हैं। बाकी बाद आप अपने एक बार 10 वीं के एनसीईआरटी का सिलबस देख सकते हैं जिससे आपको और भी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
5. Bihar polytechnic question paper 2022 pdf download
Ans: अगर आप कमेन्ट करते हैं, बिहार पालीटेक्निक के प्रीवीअस ईयर के बारें में तो मैं इसके लिए एक नया आर्टिकल लिख कर आपको कमेन्ट में लिंक दे दूंगा। जिससे कि आपको इधर – उधर भटकना नहीं पड़ेगा और सारा प्रश्न भी मिल जाएगा।
6. Bihar polytechnic/ DCECE में कितने प्रश्न होते हैं।
Ans: 90 प्रश्न ।
7. Bihar polytechnic में कितने देर इग्ज़ैम देने के लिए मिलता हैं।
Ans: 2 घंटे 15 मिनट।
8. Bihar polytechnic में सभी प्रश्न कितने अंक के होते हैं।
Ans: 5 अंक के।
9. Bihar polytechnic/ Dcece का इग्ज़ैम कितने मार्क का होता हैं।
Ans: 450 मार्क्स।
10. क्या Bihar polytechnic में ज्यादा अंक लाना आसान नहीं हैं?
Ans: Bihar polytechnic में मार्क प्राप्त करना आसान हैं लेकिन आपको सभी प्रश्न ध्यान से पढ़कर सॉल्व करना होगा। लेकिन ऐरा भी नहीं होनी चाहिए कि आप सिलबस भी न पढे हूएं हो।
11. Bihar polytechnic के इग्ज़ैम में Negative मार्किंग होता हैं?
Ans: नहीं, Bihar polytechnic में नेगटिव मार्किंग नहीं होता जिससे आपको मार्क्स प्राप्त करने में और आसानी हो जाती हैं। एक बात हम हमेशा याद रखेंगे कि अगर इग्ज़ैम में Negative मार्किंग नहीं हैं तो आप आसानी से तुक्का मार सकते हैं। और आपको मारना भी चाहिए जिससे कि आपका रैंक और बूस्ट होगा।
12. Bihar polytechnic में कितने मार्क्स/ अंक लाने पर सरकारी कॉलेज मिल जाएंगे।?
Ans: Bihar polytechnic में आपको सरकारी कॉलेज के लिए कम से कम 250 अंक प्राप्त करने पड़ेंगे। तभी आप सरकारी कॉलेज में अपना अड्मिशन ले सकेंगे।