Bihar engineering Vs Private Engineering College of other State |
जैसा कि हमलोग जानते हैं कि बिहार इंजीनियरिंग में सिर्फ बिहार के बच्चे अड्मिशन ले सकते हैं। इसमे अड्मिशन के लिए विधार्थी को JEE Mains या BCECE नामक परीक्षा देना पड़ता हैं। यहाँ न DONATION से अड्मिशन होता हैं और न 12वीं के बोर्ड या सिर्फ Polytechnic के परीक्षा देकर।
लेकिन प्राइवेट कॉलेज का बात किया जाए तो इसमें Jee Mains या उस कॉलेज का अपना इग्ज़ैम या डोनैशन या बोर्ड के मार्क्स के आधार पर भी अड्मिशन हो जाता हैं।
अब हम ये देखेंगे कि बिहार इंजीनियरिंग हमारे लिए ठीक होगा या दूसरे राज्य का प्राइवेट कॉलेज हीं ठीक रहेगा।
BIHAR ENGINEERING
1. Bihar Engineering में कई ऐसे कॉलेज हैं जो बहुत बढ़िया हैं। जिसमे प्लैस्मन्ट भी ठीक – ठाक हैं। जैसे कि Muzaffarpur Institute Of Technology Muzaffarpur, BCE Bhagalpur, Gaya Engineering college और भी एक दो। इसके अलावा बिहार में जो भी कॉलेज हैं उसका प्लैस्मन्ट बहुत हीं न के बराबर होता हैं। क्योंकि बिहार में बहुत सारी अच्छी-अच्छी कंपनी आती हीं नहीं। इसका कारण बिहार का गंदी Politics भी हैं।
2. बिहार इंजीनियर में अड्मिशन लेने से ये भी फायदा हैं कि आप बहुत कम दरों में इंजीनियरिंग का डिग्री ले सकते हैं।
3. माध्यम वर्ग के लिए यह बहुत अच्छा कॉलेज हैं।
4. बिहार इंजीनियरिंग का अधिकतम प्लैस्मन्ट 12 लाख का हैं।(जो कि टॉप कॉलेज Muzaffarpur Institute Of Technology Muzaffarpur के विधार्थी को मिला था।
5. मिनिमम प्लैस्मन्ट का यहाँ ज्यादा कुछ रिकार्ड न हैं।
6. यहाँ अड्मिशन लेने के बाद विधार्थी ऑफ कॅम्पस प्लैस्मन्ट के बारें में ही सोचता हैं।
7. बिहार के बहुत सारा विधार्थी शुरू तो Technical Field में जाने के लिए शुरू करते हैं लेकिन वो Goverment Job या GATE का तैयारी करने लगता हैं।
Private Engineering College of other State
1. प्राइवेट कॉलेज, जहां आप कॉलेज के Entrance इग्ज़ैम देकर जाते हैं या सीधे Donation पर भी सकते हैं।
2. अन्य राज्य के प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले बिहार इंजीनियरिंग बहुत हीं कम दरों पर हो जाता हैं।
3. प्राइवेट कॉलेज में माध्यम वर्ग को लोन लेना पड़ता हैं।
4. कुछ हीं प्राइवेट कॉलेज हैं जिसका प्लैस्मन्ट ठीक-ठाक हैं।
5. प्राइवेट कॉलेज में पैसा लगता हैं तो कॉलेज वाले पैसे के दम पर कुछ-कुछ कंपनी को बुला लेता हैं।
6. यहाँ भी आने के बाद स्टूडेंट गोवर्मेंट जॉब या Gate का तैयारी करने लगता हैं।
ऊपर के कुछ POINT से हमने देखा कि बिहार का गोवर्मेंट कॉलेज और अन्य राज्य का प्राइवेट कॉलेज में क्या डिफरेंस हैं और क्या समानता हैं।
अगर मेरा राय चाहिए कि भईया आप ही बताओ क्या करें, तो मेरा तो एक हीं जबाब होगा के तुम अन्य राज्य के प्राइवेट कॉलेज के बारें में सही से जानकारी प्राप्त कर लो। अगर उस कॉलेज का फी ज्यादा हैं और उसका Average प्लैस्मन्ट 4 LAKH के आस पास है। और तुम्हें कॉलेज को देने लायक पैसा नहीं हैं तो तुम बिहार टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज में जा सकते हो। लेकिन अगर तुम्हारे पास कॉलेज को देने के लिए पैसे हैं तो मैं कहूँगा कि तुम दूसरे राज्य के प्राइवेट कॉलेज में अड्मिशन ले लो। इससे तुम्हारा ये भी फायदा होगा कि अगर – अलग कल्चर के लोगों से मिलोगे तो तुम्हारा दिमाग और भी बिकसीट होगा।
BCECE के अंतर्गत सभी इंजीनियरिंग कॉलेज के REVIEW देखने के लिए – Click
Bihar Student Credit Card Yojana कैसे अप्लाई करें ? – Click
Top 5 Engineering college Bihar – Click
Percentile Vs UGEAC Rank – Click
Bihar Goverment college at Low Percentile – Click
Top 10 Engineering College In Bihar – Click
Important Ducument for BCECE Councelling – Click
Official website of Bihar Engineering – Click
Addmission kara na hai schoolship dura
Krva Skti hai aap.