Percentile Vs UGEAC Rank In BCECE 2022

BCECE
How to Calculate Ugeac rank by percentile, Percentile se Ugeac rank kaise pata kare, Ugeac Rank Vs College,  Percentile Vs Ugeac Rank, kam rank pr bihar engineering men achcha college
Percentile Vs UGEAC Rank In BCECE 2021
Percentile Vs UGEAC Rank In BCECE 2022

जैसा कि कुछ वर्षों से बिहार इंजीनियरिंग में JEE MAIN के इग्ज़ैम से हीं बिहार इंजीनियरिंग में अड्मिशन हो रहा हैं। जब हम Jee Main का इग्ज़ैम देते हैं तो उसके बाद हमे रिजल्ट में हमारा पर्सेन्टाइल और ऑल इंडिया रैंक दिखता हैं। लेकिन बिहार इंजीनियरिंग में नहीं तो पर्सेन्टाइल के आधार पर अड्मिशन होता है नहीं ऑल इंडिया रैंक के आधार पर। बल्कि बिहार सरकारी शिक्षा मंत्रालय पर्सेन्टाइल को UGEAC  रैंक  में  कन्वर्ट कर देती हैं। और उसी के आधार पर अड्मिशन बिहार इंजीनियरिंग में अड्मिशन होता हैं। जिसका जितना बढ़िया UGEAC रैंक होगा उसको उतना हीं अच्छा कॉलेज मिलेगा। 

 

कुछ दिन पहले हीं आपलोग का JEE MAIN का इग्ज़ैम खत्म हो गया हैं और उसका रिजल्ट भी अभी तक आप देख लिए होंगे। आपको ये भी पता चल गया होगा कि आपका पर्सेन्टाइल कितना हैं। और आप ये सोच रहे होंगे कि मेरे इस पर्सेन्टाइल पर मेरा कितना UGEAC रैंक बनेगा। मुझे कोई कॉलेज मिलेगा कि नहीं मिलेगा। आपके इसी समस्या का  निवारण के लिए हम  Percentile Vs Rank का एक लिस्ट लाएं हैं।  जिससे आप अपने पर्सेन्टाइल देखकर अपने रैंक का अनुमान लगा सकते हैं। हमारा अनुमान थोड़ा आगे पीछे भी हो सकता हैं क्योंकि हर साल बच्चा कुछ न कुछ बढ़ते-घटते रहते हैं। नीचे दिए गए लिस्ट से आप अपना रैंक पर्सेन्टाइल के आधार पर देख सकते हैं। 

 

PERCENTILE Vs UGEAC RANK

Percentile vs UGEAC Rank
 JEE MAINS PERCENTILE  UR EWS OBC  EBC  BC  SC/ST
 100-95 1-100  1-40 1-45 1-30 1-25 1-20
 95-94 101-200  41-60 46-70 31-45 26-70 21-30
 94-91 201-500  61-135 71-180 46-120 71-200 31-40
 91-89 501-1000 136-235 181-310 121-210 201-420 41-50
 89-80 1001-2000 236-500 311-440 211-350 421-480 51-60
 80-75 2001-3000 236-500 441-550 351-500 481-600 61-150
 75-60 3001-5000 501-650 551-700 501-680 601-720 151-300
 60-30 5001-9000 651-1000 701+ 681+ 721+ 300+
 Below 30 9001+ 1000+ 1200+ 1000+ 900+ 500+
जल्द हीं आप सभी के बीच Rank Vs College का लिस्ट आ रहा होगा। जिससे आप ये भी आसानी से पता कर सकेंगे कि आपको  कितना रैंक पर कौन सा कॉलेज मिल जाएगा।  साथ हीं साथ आपको ये भी पता चल जाएगा कि हमें कौन सा कॉलेज लेना चाहिए या कौन सा कॉलेज नहीं लेनी चाहिए।

✅ BCECE के अंतर्गत सभी इंजीनियरिंग कॉलेज के REVIEW देखने के लिए –  Click

  Bihar Student Credit Card Yojana कैसे अप्लाई करें ?Click

मेरे द्वारा लिखे गए पोस्ट यदि आपको पसंद आते हैं तो आप से एक Request करना चाहूंगा नीचे दिए गए Social Sharing Button का Use करके आप हमारे Article को जरुर Share करें और साथ ही साथ हमारे इस वेबसाइट पर Subscribe Button दिया गया है इस पर क्लिक करके आप Subscribe करें ताकि New Post का Notification आपको सबसे पहले मिल जाए धन्यवाद।

edukronline

Edukr Online एक ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेट फॉर्म हैं जिसके माध्यम से आपको ब्लॉग/ आर्टिकल के रूम में विभिन्न इग्ज़ैम, स्कालर्शिप, परीक्षा देने का तरीका, नोट्स का पीडीएफ़, कविताएं, कहानी, शायरी आदि आपको दिया जाता हैं। जिसके मदद से आपको इस तरह के जानकारी और अधिक मिलती हैं। Edukr Online पर हम कोई भी आर्टिकल/ ब्लॉग पूरा जांच प्रताल के साथ डालते हैं। वो भी हिन्दी मीडीअम में डालते हैं।

0 thoughts on “Percentile Vs UGEAC Rank In BCECE 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published.