Gaya College of Engineeing Gaya

BCECE

gaya college, gaya rank in india । Gaya college of engineering fee । gaya college of engineering placement । gaya college of engineering cut off । gaya college of engineering wikipedia । gaya college of engineering principal । gaya college of engineering recruitment । gaya college of engineering tender। 

Gaya College of Engineeing Gaya
Gaya College of Engineeing Gaya

About/History

गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग का अपना गौरवशाली अतीत रहा है। इसकी स्थापना वर्ष 1981 में स्वर्गीय श्री रामाश्रय पीडी सिंह, मंत्री, बिहार सरकार, डॉ जगदीश शर्मा, पूर्व सांसद, स्वर्गीय श्री जय कुमार पालित, विधायक, स्वर्गीय कैप्टन शाहजहाँ, विधायक, श्री गोपाल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई थी। जिला बोर्ड अध्यक्ष गया, स्वर्गीय डॉ शकील अहमद पूर्व प्राचार्य, मिर्जा गालिब कॉलेज, गया और कुलपति बीआरबीयू विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर, और स्वर्गीय प्रोफेसर आरडी सिंह।

गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग बिहार सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रबंधित एक सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज है। यह एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित और मान्यता प्राप्त है और पटना में आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी से संबद्ध है। इसे पहले 1980 से 1994 तक ‘मगध इंजीनियरिंग कॉलेज (MEC)’ नाम दिया गया था; अब यह ‘गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (जीसीई)’ नाम से एक सार्वजनिक संस्थान है। इसका उद्घाटन बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 19 नवंबर 2008 को कॉलेज परिसर में ही आयोजित एक समारोह में प्रसिद्ध गणमान्य व्यक्तियों और शिक्षाविदों की उपस्थिति में किया था।

Gaya College of Engineeing, Gaya से संबधित कुछ जानकारी 

 Ownership

 Goverment

 Affilated

 Aryabhatta Knowledge University

 ESTD

2008-09

 Compus Size

81 Acres

 Rating

6.8/10

 Location

Nagari Yana,

Via Buniyadganij, Pin – 823003,

Gaya, Bihar, India

 Website

www.gcegaya.ac.in

 Ranking

 03


Branches and sheet details


1. Mechanical Engineering – 63

2. Civil Engineering- 63

3. Electrical & Electronics Engineering – 63

4. Computer Science & Engineering – 63

  • Gaya College of Engineeing, Gaya TEQIP कॉलेज हैं। 
  • Admission Process(B-tech)

    बिहार इंजीनियरिंग मे पहले अड्मिशन के लिए विधार्थी को BCECE नामक परीक्षा देना होता था।  लेकिन गत वर्षों से अब इसमे अड्मिशन JEE Mains के पर्सेन्टाइल के बैसिस पर होता हैं। 

    एक बात  मैं आपको क्लेयर कर देना चाहता हूँ कि अड्मिशन JEE  Mains के रैंक से नहीं होता बल्कि BCECE बोर्ड  द्वारा हीं UGEAC रैंक दिया जाता हैं। वहीं रैंक आपके अड्मिशन में काम आता हैं। Councelling भी UGEAC रैंक से हीं होता है। 

    Cut off   80%tile to 85%tile


    Fee Structure

    For UG Course(B-tech)

    बिहार के लगभग सभी कॉलेज का फी  सेम  हैं । 

    Registration Charge – 2100/-

    University & Exam fee – 3260/-

    Mess charge  – 2600/- (per Month) 

    Hostel charge – 6600/- (Per Sem.)


    Hostel & Capacity

    बिहार इंजीनियरिंग के बहुत सारें कॉलेज में हॉस्टल कि सुविधा पहले साल से नहीं मिलती। उसी तरह यहाँ भी पहले साल में हॉस्टल कि सुविधा नहीं दी जाती हैं। विधार्थीयों को पहले साल कॉलेज के बाहर हीं रहना पड़ता हैं। किसी कॉलेज के लिए निगेटिव बात हैं। 

    Boy’s Hostel – 1
    Capacity – 153

    Girl’s Hostel – 1
    Capacity – 153


    1. Computer Center

    2. Central Library

    3. Hostels

    4. Sports Facilities

    5. Medical Facilities

    6. Digital Resource

    7. Guest House

    8. Gymnasium

    9. Bank

    10. Club

    11. Wi-Fi

    12. Campus Facilities


    Placement

    BCECE के अंतर गत जितना भी कॉलेज है, उसमे से सबसे ज्यादा एमआईटी का प्लैस्मन्ट होता है उसके बाद हीं बिहार के किसी और कॉलेज का नंबर आता हैं।  बिहार के कॉलेज में  सबसे बड़ी खमिया ये हैं कि वो अच्छे – अच्छे कंपनी को बुला हीं नहीं पाती। जिस कारण कॉलेज का होनहार बच्चा का भी  On – Campus अच्छा पैकेज पर प्लैस्मन्ट नहीं होता हैं। जो कि बिहार के लिए यह सही संकेत नहीं हैं। 

    Highest Package – 5.5 LPA
    Average package – 3.5 LPA

    1. IOCL

    2. Prism-Cement

    3. DRDO


    Gallery – click

    Wikipedia of  Gaya College of Engineeing Gaya – Click

    ✅BCECE के अंतर्गत सभी इंजीनियरिंग कॉलेज के REVIEW देखने के लिए – Click


    कॉलेग पर आखरी पॉइंट 

    Gaya College of Engineeing Gaya बिहार इंजीनियरिंग में तीसरा टॉप  कॉलेज  हैं। यह कॉलेज एक अच्छा चॉइस हो सकता है।   यहाँ पढ़ाई का भी बहुत बढ़िया बेवस्था है। यहाँ बहुत सारें पर्यटक स्थल भी है जिस कारण ये जगह अपने आप में अट्रैक्टिव बन जाता हैं और यही सब कारण हैं कि बच्चा यहाँ जाना थोड़ा ज्यादा पसंद करते हैं।।  कॉलेज में बाढ़ का पानी आ जाने के कारण कॉलेज इतना दिन बंद रहता हैं।जहाँ तक मेरी राय चाहिए इस कॉलेज में अड्मिशन के लिए तो मैं हमेशा संतुष्ट हूँ इस कॉलेज से । इसीलिए अगर आप सभी को  इस कॉलेज में पढ़ने का मौका मिले तो जरूर पढ़ें। क्योंकि यह स्थान एक पर्यटक स्थान भी हैं और पढ़ाई भी यहाँ अच्छी हीं होती हैं। 


    मेरे द्वारा लिखे गए पोस्ट यदि आपको पसंद आते हैं तो आप से एक Request करना चाहूंगा नीचे दिए गए Social Sharing Button का Use करके आप हमारे Article को जरुर Share करें और साथ ही साथ हमारे इस वेबसाइट पर Subscribe Button दिया गया है इस पर क्लिक करके आप Subscribe करें ताकि New Post का Notification आपको सबसे पहले मिल जाए धन्यवाद।

    edukronline

    Edukr Online एक ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेट फॉर्म हैं जिसके माध्यम से आपको ब्लॉग/ आर्टिकल के रूम में विभिन्न इग्ज़ैम, स्कालर्शिप, परीक्षा देने का तरीका, नोट्स का पीडीएफ़, कविताएं, कहानी, शायरी आदि आपको दिया जाता हैं। जिसके मदद से आपको इस तरह के जानकारी और अधिक मिलती हैं। Edukr Online पर हम कोई भी आर्टिकल/ ब्लॉग पूरा जांच प्रताल के साथ डालते हैं। वो भी हिन्दी मीडीअम में डालते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.