Bihar Student Credit Card / बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
जैसा कि हमलोग जानते हैं कि बिहार के बहुत सारें स्टूडेंटे पैसा न होने के कारण अपनी उच्चतम पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। वो आगे नहीं बढ़ पाते और उनका सपना, सपना हीं रह जाता था लेकिन बिहार के मुख्य मंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार ने स्टूडेंट के उच्चतम पढ़ाई के लिए एक योजना लाया। जिसका नाम बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड हैं। इस योजना कि तहत सरकार बिहार के असहाय विधार्थीयों को 400000 ( चार लाख ) तक का लोन देती हैं। ये लोन का पैसा बिहार सरकार तभी लेती है जब बच्चा कमाने लगता हैं। लेकिन किसी कारण बस बच्चा का कहीं नौकरी नहीं लगती हैं और बच्चा पैसे कमा नहीं पता हैं। तो सरकार bihar student credit card loan माफ कर देगी। यह बात खुद नीतीश कुमार अपने भाषण में बताए थे। जिसे आप नीचे के विडिओ में देख सकते हैं। जो कि आर्टिकल के लास्ट में लगा दिया जाएगा।
Table of Contents
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना कौन अप्लाइ कर सकता हैं?
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ सभी लोग नहीं उठा सकते। इसके कुछ नियम और कानून होते हैं। जिसका पालन करते हुए हीं हम बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाइ कर सकते हैं। Bihar Student Credit Card अप्लाइ करने के लिए eligibility नीचे दिए गए हैं।
- इस योजना का लाभ 10 वीं व 12 वीं पास विधार्थी हीं उठा सकेंगे। क्यों कि ये लोग अपना पढ़ाई 10 वीं और 12 वीं के बाद छोड़ देते हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण पैसा हीं होता हैं।
- 25 वर्ष के नीचे कि आयु वाले विधार्थी हीं इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
- छात्र बिहार का हीं निवासी होना हों ।
- छात्र का 10वी और 12वी कि पढ़ाई बिहार सरकार द्वारा मान्य प्राप्त विधालय से हीं होनी चाहिए।
- छात्र इस योजना को लाभ उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए लेते हैं। जिसकारण वो इस पैसे को किसी तरह के व्यसाय में नहीं लगा सकते।
- छात्र बिहार राज्य, अन्य राज्य अथवा केंद्र सरकार से संबंधित नियामक अजेंसी द्वारा मान्य प्राप्त शिक्षण संस्थान में उच्च शिक्षा के लिए नामांकित हो या नामांकन के लिए चयनित हों।
- BSCC लोन विधार्थी को इंजीनियरिंग/ BA/ BSC/ मेडिकल / BCOM आदि में पढ़ने के लिए दिया जाता हैं। और भी बहुत सारें कोर्स के लिए लोन दिए जाते हैं। जो नीचे दिया गया हैं।
Bihar Student Credit Card Courses list
1. B.A./ B.Sc./ B. Com. (All subject)
2. Bachelor of Unani Medicine & Surgery (B.U.M.S)
3. M.A./M.Sc./M.Com (All subject)
4. Bachelor of Homeopathic Medicine & Surgery (B.H.M.S.)
5. Aalim
6. Bachelor of Dental Surgery (B.D.S.)
7. Shashtri
8. General Nursing Midwifery (G.N.M)
9. B.C.A.
10. Bachelor of Physiotherapy
11. M.C.A.
12. Bachelor of Occupational Therapy
13. B.Sc. (Information Technology/Computer Application/Computer Science)
14. Diploma in Food, Nutrition/ Dietetics
15. B.Sc. (Agriculture)
16. Bachelor of Mass Communication/Mass Media/Journalism
17. B.Sc. (Library Science)
18. B.Sc. in Fashion Technology/Designing/Apparel Designing/Footwear Designing
19. Bachelor of Hotel Management & Catering Technology (B.H.M.C.T.)
20. Bachelor of Architecture
20. B.Tech/B.E. for laterally admitted candidates having degree of three years diploma courses approved by the State Technical Education Council
21. Bachelor of Physical Education (B. P. Ed.)
22. Hotel Management and Catering Technology
23. M.Sc/M.Tech Integrated course¼ftlesa ukekadu dh ;ksX;rk $2 led{k gS½
24. Hospital and Hotel Management
25. Diploma in Food Processing/ Food Production
26. Diploma in Hotel Management (Three Year) (I.H.M. Course)
27. Diploma in Food & Beverage Services
28. Bachelor in Yoga (Entry Level+2Pass)
29. B.A./B.Sc.-B.Ed. (Integrated Courses)
30. B.Tech/B.E./B.Sc. (Engineering-all branches)
31. Bachelor of Business Administration (B.B.A.)
32. M.B.B.S.
33. Master of Business Administration (M.B.A.)
35. B.Sc. (Nursing)
36. Bachelor of Fine Arts (B.F.A.)
37. Bachelor of Pharmacy
38. BL/LLB (5 Year integrated Course)
39. Bachelor of Veterinary
40. Medicine and Surgery (B.V.M.S.)
41. Degree/Diploma in Aeronautical, Pilot Training, Shipping
42. Bachelor of Ayurveda, Medicine and Surgery (B.A.M.S)
43. Polytechnic
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए Important Ducuments
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- 10 वीं और 12 वीं का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- Bonafied Certificate ( कॉलेज या स्कूल द्वारा प्राप्त )
- कॉलेज या स्कूल अड्मिशन सर्टिफिकेट
- आवेदक और सह-आवेदक का पेन कार्ड
- आवेदक और सह-आवेदक का आधार कार्ड
- सह – आवेदक के बैंक के छह महीने का स्टैट्मन्ट
- आवेदक और सह-आवेदक का दो – दो फोटो
नोट:- अभी तक हम देख लिए हैं कि कौन – कौन विधार्थी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना का लाभ उठा सकते हैं, क्या – क्या इसका eligibility हैं, किस – किस विषय के पढ़ाई के लिए हमें लाभ मिलेगा और इसके साथ क्या – क्या Ducuments लगते हैं। अब ऑनलाइन / ऑफलाइन फॉर्म कैसे अप्लाइ करना हैं ये देखते हैं।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन (Online) अप्लाई कैसे करें?
अब हम जानते हैं कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का फॉर्म कैसे भरना हैं। – हम फॉर्म चार स्टेप ( 4 STEP ) में भरेंगे। फॉर्म भरने से पहले आप अपने ऊपर बताएं गए Ducument को अपने पास रक लें।
Step – 1
![]() |
BIHAR STUDENT CREDIT CARD LOGIN |
सबसे पहले दिए गए Website के लिंक पर क्लिक करके बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पोर्टल के होम पेज पर आ जाना हैं। उसके बाद जैसे कि ऊपर के फोटो में स्टेप वन में New Applecant Registration हैं उसपर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा।
Website – Click
आवश्यक सूचना:- अगर आप Step – 2, Step – 3 और Step – 4 का फोटो नहीं देख पा रहे हैं तो नीचे दिए गए लिंक में फोटो दिया गया गया हैं।
Step – 2
फोटो लिंक – Click
जैसा कि हम Step – 1 में New Applicant Registation पर क्लिक किए तो एक नया पेज खुला था जो Step – 2 में साफ – साफ दिया गया हैं। इस स्टेप में हमारे बारें मे कुछ डिटेल्स मांगा गया हैं जैसे – नाम, आधार संख्या, ईमेल ईडी, मोबाईल नंबर आदि। सभी डिटेल्स को सावधानी पूर्वक भर देंगे। उसके बाद Send OTP पर क्लिक करेंगे तो ईमेल ईडी और मोबाईल नंबर पर OTP आएगा उस OTP को साल कर Next पर क्लिक करेंगे। तो हमारा रेजिस्ट्रैशन सफलता पूर्वक हो जाएगा। इसके साथ – साथ ईमेल ईडी पर User name और Password आ जाएगा।
Step – 3
फोटो लिंक – Click
जैसा कि STEP – 2 में ईमेल ईडी पर User name और Password आ गया था। उसका उपयोग करते हुए। STEP – 3 के पेज – 1 में जो LOGIN करने का ऑप्शन दिया हैं। उसमे ईमेल पर से User name और Password लेकर भर देंगे और साथ हीं साथ CApcha भर के LOGIN पर क्लिक करेंगे तो फिर एक नया पेज खुलेगा। जैसा कि ऊपर वाले फोटो के पेज – 2 में दिखाया गया हैं। इसमे हमे एक नया पासवर्ड बनाना होता हैं। आपका पुराना पासवर्ड वहीं हो जाएगा जो ईमेल पर आया था। उसको पुराना पसवॉर्ड में भर दे। उसके बाद नया पासवर्ड का ऑप्शन हैं। उसमें खुद से एक नया Strong पासवर्ड बना कर डाल दें।
Strong Password कैसे बनाएं ?
कभी भी पासवर्ड 123456789 या 11111111 या ऐसा पासवर्ड कभी न बनाएं। पासवर्ड हमेशा ऐसा बनाए कि कोई आपका पससवोद अनुमान भी नहीं लगा पाएं। अगर आपका नाम ROHAN हैं तो आप आपण पासवर्ड Rohan@123 बनाए या Rohan@548 etc….
Step – 4
फोटो लिंक – Click
जैसा कि Step – 3 मे पेज-2 में हमने नया पासवर्ड बना लिया था। अब हम से होम पर आ जाएंगे। और User name और नया वाला पासवर्ड डाल कर Login कर लेंगे( जैसा कि Step – 4 के पेज-1 में बताया गया है। Login पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा(Step – 4 का पेज-2) उसमे आवेदक का Personal Details भरेंगे। जब Personal Details भर के Save and Draft पर क्लिक करेंगे तो फिर एक नया पेज खुलेगा( पेज-3)। इसमे भी आवेदक का कुछ और जानकारी भरना हैं। इसको भर कर जब Next पर क्लिक करेंगे तो फिर एक नया पेज खुलेगा(पेज-4)। इस पेज में सह-आवेदक का सारा जानकारी भरना होता हैं। इसको बहुत सावधानी पूर्वक भरें क्योंकि आपके एक गलती के कारण आपका फॉर्म रद्द हो सकता हैं। इस पेज को पूरी सावधानी से भरने के बाद लास्ट में आपको एक ऑप्शन देखेगा। जिसमे बताया गया हैं कि ये लोन अंतिम में कौन चुकाएगा। जिसमे ऑप्शन होगा आवेदक, सह-आवेदक और दोनों तो आप दोनों पर ही क्लिक करें । जिससे आपका लोन पास होने का संभावना ज्यादा हो जाता हैं। जब इस पेज कि सारी जानकारी सावधानी पूर्वक भर ले तो उसके बाद NEXT क्लिक करें। जब आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो फिर एक नया पेज खुलेगा(पेज-5)। इस पेज में आपको आपके शिक्षक संस्थान के बारें में भरना हैं। जहाँ अड्मिशन के लिए आप लोन के लिए अप्लाइ कर रहे हैं। इसको भी सावधानी पूर्वक भरें क्योंकि कि इसको कॉलेज भी Verify करता हैं। जब कॉलेज का जानकारी भरकर नेक्स्ट पर क्लिक कीजिएगा तो फिर एक नया पेज खुलेगा (पेज-6)।इसमे लोन रीक्वेस्ट के लिए आपको वो सारी जानकारी भरना है जो आपके Bonafied Certificate में दिया हुआ हैं। अर्थात आपको जो चार लाख (400000) दिया जाएगा। उसका सारा खर्चा कॉलेज में कहाँ – कहाँ होगा। जैसे इंजीनियरिंग वालों के लिए लैपटॉप के लिए, कॉलेज रेजिस्ट्रैशन फी, कॉलेज ट्यूशन फी, हॉस्टल फी, ट्यूशन फी इत्यादि। पेज-6 में सारा जानकारी सावधानी पूर्वक भरने के बाद STEP – 4 के पेज- 7 और 8 में Declarations दिया हुआ। जिसको सावधानी पूर्वक पढ़ कर टिक कर देना हैं। उसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करके फॉर्म Submit कर देना हैं।
जब फॉर्म सबमिट हो जाएगा तो ईमेल ईडी पर एक पीडीएफ़ आएगा उस पीडीएफ़ का प्रिन्ट निकालकर और ऊपर दिए गए सारें दस्तावेज को लेकर अपने जिला के DRCC ऑफिस जाना हैं। और अपने दस्तावेज Varify करवाना हैं। यह कार्य फॉर्म भरने के 62 दिनों के अंदर हीं करनी होती है। जब आपका दस्तावेज सफलता पूर्वक Varify हो जाएगा तब कॉलेज का आगे का फी सीधे आपके BIHAR STUDENT CREDIT CARD से कटने लगेगा।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन (Offline) अप्लाई कैसे करें?
ऑफलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपको ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना परेगा। सबसे पहले आप अपने जिला के DRCC ऑफिस में ऊपर दिए गए दस्तावेज लेकर जाये। जब वहाँ आप जाएंगे तो आपका फॉर्म ऑफिस में बैठे क्रमचारि ही भर देते हैं और आपका दस्तावेज उसी समय Varify लिया जाता हैं। उसके बाद का प्रोसेस वही हैं जो ऑनलाइन में करना होता हैं।
- एक बात हमेशा याद रखे कि जब भी DRCC ऑफिस जाये तो अपने सह-आवेदक को साथ ले जाये क्योंकि ऑफिस में आवेदक के साथ उनके सह-आवेदक का भी फोटो लिया जाता हैं।
कुछ आवश्यक जानकारी
- Bihar student credit card helpline number – Click
- Bihar student credit card status kaise check kare – Click
- Bihar student credit card guidelines – Click
- Bihar student credit card interest rate – 4%
- Bihar student credit card feedback form – Click
- Bihar student credit card Approved College – Click
- Bihar student credit card Mobile App – Click
✅BCECE के अंतर्गत सभी इंजीनियरिंग कॉलेज के REVIEW देखने के लिए – Click
अगर आप अपना फॉर्म सफलता पूर्वक भर लिए हैं तो हमें कॉमेंट में जरूर बताएं। किन्तु किसी भाई या बहन को फॉर्म भरने में या कोई भी चीज में डाउट हो रहा हैं तब भी आप हमे कॉमेंट में बता सकते हैं। हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाइ करेंगे। या आप हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करके मैसेज कर सकते हैं। आपके समस्या जल्द से जल्द सुलझाने कि कोशिश कि जाएगी।
मेरे द्वारा लिखे गए पोस्ट यदि आपको पसंद आते हैं तो आप से एक Request करना चाहूंगा नीचे दिए गए Social Sharing Button का Use करके आप हमारे Article को जरुर Share करें और साथ ही साथ हमारे इस वेबसाइट पर Subscribe Button दिया गया है इस पर क्लिक करके आप Subscribe करें ताकि New Post का Notification आपको सबसे पहले मिल जाए धन्यवाद।
Helpful
This article is very informative and helpfull.
I learned a lot from this article.
Thanks to the author.
Yadi mai bihar ka niwasi hu magar mera Aadhar card par Mumbai ka address hai toh muje BSCC ka fayda milega ki nhi.
Thank You. I am working for You
Ha mil jayega