Bakhtiyarpur College of Engineering – Review 2022 |
About/History
बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीई) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत बिहार सरकार द्वारा स्थापित छह नए सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में से एक है। यह अपना पहला शैक्षणिक सत्र (2016-17) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी के पुराने परिसर से शुरू करेगा। नए इंजीनियरिंग कॉलेज में चार इंजीनियरिंग शाखाएं होंगी – कंप्यूटर साइंस, सिविल, मैकेनिकल, और इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स – जिसमें प्रति शाखा 60 और कुल 240 छात्र होंगे।
बख्तियारपुर में बीसीई बख्तियारपुर के नए परिसर का उद्घाटन 2 फरवरी, 2020 को हुआ। यह सड़क मार्ग से बख्तियापुर रेलवे स्टेशन से लगभग 3.5 किमी दूर है। यह परिसर रेलवे लाइनों के ठीक बगल में ददौर गांव क्षेत्र के पास है। कॉलेज ने अपना 2020 सत्र जीईसी भोजपुर और जीईसी बक्सर के लिए अस्थायी परिसर के साथ इसी परिसर से शुरू किया है।
स्वीकृति और संबद्धता
बख्तियारपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), नई दिल्ली ने अपने पत्र F.No. उत्तरी/उप-मिशन/शैक्षिक रूप से पिछड़ा जिला/2016-17/1-288 1506611 दिनांक 30.04.2016 और आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (एकेयू), पटना से संबद्ध।
महत्वपूर्ण स्थलचिह्न
पवित्र नदी गंगा कॉलेज के नजदीक स्थित है। कॉलेज के नजदीक कुछ अन्य महत्वपूर्ण स्थान रुबन मेमोरियल और सहयोग अस्पताल जैसे प्रतिष्ठित अस्पताल हैं। इसके अलावा पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र और नोट्रे डेम अकादमी, सेंट माइकल और लोयोला हाई स्कूल जैसे प्रसिद्ध स्कूल संस्थान के बहुत करीब हैं। मनोरंजक उद्देश्य के लिए पी एंड एम जैसे मॉल कुछ ही कदमों पर हैं।
Bakhtiyarpur College of Engineering से संबधित कुछ जानकारी
Ownership |
Goverment |
Affilated |
Aryabhatta Knowledge University |
ESTD |
2016-17 |
Compus Size |
____ |
Rating |
7.6/10 |
Location |
Champapur, Dedaur, Bakhtiyarpur
Pin – 803212, , India
|
Website |
bcebakhtiyarpur.org/ |
Contact |
7209987171 |
Branches and sheet details
1. Mechanical Engineering -60
2. Civil Engineering – 60
3. Electrical Engineering – 60
4. Electronics and Communication Engineering – 60
- Bakhtiyarpur College of Engineering NON-TEQIP कॉलेज हैं।
Admission Process(B-tech)
बिहार इंजीनियरिंग मे पहले अड्मिशन के लिए विधार्थी को BCECE नामक परीक्षा देना होता था। लेकिन गत वर्षों से अब इसमे अड्मिशन JEE Mains के पर्सेन्टाइल के बैसिस पर होता हैं।
एक बात मैं आपको क्लेयर कर देना चाहता हूँ कि अड्मिशन JEE Mains के रैंक से नहीं होता बल्कि BCECE बोर्ड द्वारा हीं UGEAC रैंक दिया जाता हैं। वहीं रैंक आपके अड्मिशन में काम आता हैं। Councelling भी UGEAC रैंक से हीं होता है।
Cut off – 75%tile – 85%tile
बिहार के लगभग सभी कॉलेज का फी सेम हैं ।
Registration Charge – 2100/-
University & Exam fee – 3260/-
Mess charge – 38400/- (per Year)
Hostel charge – 7200/- (Per Sem.)
Hostel & Capacity
बिहार इंजीनियरिंग के बहुत सारें कॉलेज में हॉस्टल कि सुविधा पहले साल से नहीं मिलती। उसी तरह यहाँ भी पहले साल में हॉस्टल कि सुविधा नहीं दी जाती हैं। विधार्थीयों को पहले साल कॉलेज के बाहर हीं रहना पड़ता हैं। किसी कॉलेज के लिए निगेटिव बात हैं।
1. Computer Center
2. Central Library
3. Hostels
4. Sports Facilities
5. Medical Facilities
6. Guest House
7. Gymnasium
8. Bank
9. Club
10. Wi-Fi
BCECE के अंतर गत जितना भी कॉलेज है, उसमे से सबसे ज्यादा एमआईटी का प्लैस्मन्ट होता है उसके बाद हीं बिहार के किसी और कॉलेज का नंबर आता हैं। बिहार के कॉलेज में सबसे बड़ी खमिया ये हैं कि वो अच्छे – अच्छे कंपनी को बुला हीं नहीं पाती। जिस कारण कॉलेज का होनहार बच्चा का भी On – Campus अच्छा पैकेज पर प्लैस्मन्ट नहीं होता हैं। जो कि बिहार के लिए यह सही संकेत नहीं हैं।
Placement List:- Click Here
Internship And Placement
1. IOCL
2. Prism-Cement
3. DRDO
Gallery – click
Wikipedia of Bakhtiyarpur College of Engineering- Click
✅ BCECE के अंतर्गत सभी इंजीनियरिंग कॉलेज के REVIEW देखने के लिए – Click
Bakhtiyarpur College of Engineering बिहार इंजीनियरिंग में एक नॉन टेकीप कॉलेज हैं।Bakhtiyarpur College of Engineering का पहले अपना कॉम्पस नहीं था। इसका क्लास पहले आईआईटी पटना में चलता था जिस कारण वहाँ जो भी कंपनी आती थी। उसमे से कुछ-कुछ कंपनी यहाँ विज़िट कर लेती थी।यह कॉलेज एक नॉन टेकीप होते हुए भी अच्छा प्लैस्मन्ट से बच्चा यहाँ से पास करता हैं। आज कॉलेज का अपना बिल्डिंग हैं जो पटना से 3.5 km दूर हैं। यह कॉलेज नया हैं। इसका बिल्डिंग भी नया बना हैं। यह कॉलेज एक अच्छा चॉइस हो सकता है। जहाँ तक मेरी राय चाहिए इस कॉलेज में अड्मिशन के लिए तो मैं कहूँगा कि आप अड्मिशन तो ले सकते हैं।
मेरे द्वारा लिखे गए पोस्ट यदि आपको पसंद आते हैं तो आप से एक Request करना चाहूंगा नीचे दिए गए Social Sharing Button का Use करके आप हमारे Article को जरुर Share करें और साथ ही साथ हमारे इस वेबसाइट पर Subscribe Button दिया गया है इस पर क्लिक करके आप Subscribe करें ताकि New Post का Notification आपको सबसे पहले मिल जाए धन्यवाद।