एम.आई.टी.(MIT, Muzaffarpur) भारत की आजादी के महज सात साल बाद 25 सितंबर 1954 को अस्तित्व में आया। इसका उद्घाटन श्री सी.पी.एन. सिन्हा, पूर्वी पंजाब के तत्कालीन राज्यपाल। प्रारंभ में इसे सिविल इंजीनियरिंग अनुशासन के साथ 1954-55 बैच के 45 छात्रों के बैच के साथ ‘सिविल इंजीनियरिंग कॉलेज, मुजफ्फरपुर’ नाम से शुरू किया गया था।
२१ अप्रैल १९५६ को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू ने मुख्य भवन की आधारशिला रखी। सत्र 1960-61 से इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग शाखाओं को जोड़ा गया और संस्थान का नाम बदलकर मुजफ्फरपुर प्रौद्योगिकी संस्थान कर दिया गया। फार्मेसी और चमड़ा प्रौद्योगिकी को क्रमशः 1978 और 1986 में जोड़ा गया था। सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विषयों को 2001 में पेश किया गया था।
MIT, Muzaffarpur से संबधित कुछ जानकारी
Ownership |
Goverment |
Affilated |
Aryabhatta Knowledge University |
ESTD |
1954-55 |
Compus Size |
Urban 85 acres (340,000 m2) |
Rating |
3.7/5 |
Location |
Muzaffarpur, Bihar, India, Pin- 842003 |
Website |
www.mitmuzaffarpur.org |
Ranking |
01 |
Branches and sheet details
1. Civil Engineering – 63
2. Mechanical Engineering – 63
3. Electrical Engineering – 63
4. Electronics and Communication Engineering – 42
5. Information Technology – 42
6. Leather Technology – 15
7. B Pharmacy – 15
- एम.आई.टी. TEQIP कॉलेज हैं।
Admission Process(B-tech)
बिहार इंजीनियरिंग मे पहले अड्मिशन के लिए विधार्थी को BCECE नामक परीक्षा देना होता था। लेकिन गत वर्षों से अब इसमे अड्मिशन JEE Mains के पर्सेन्टाइल के बैसिस पर होता हैं।
एक बात मैं आपको क्लेयर कर देना चाहता हूँ कि अड्मिशन JEE Mains के रैंक से नहीं होता बल्कि BCECE बोर्ड द्वारा हीं UGEAC रैंक दिया जाता हैं। वहीं रैंक आपके अड्मिशन में काम आता हैं। Councelling भी UGEAC रैंक से हीं होता है।
Cut off – 89 to Upto 97
बिहार के लगभग सभी कॉलेज का फी सेम हैं ।
Registration Charge – 2100/-
University & Exam fee – 3260/-
Mess charge + Hostel charge – 40000/- (Per year)
For PG Course ( M-tech )
Tuition fee + Admission fee – 120 + 10/-
Hostel + Mess charge – 40000/- (Per year)
Development charge ( Interetp+Library) – 12000/-
Hostel & Capacity
बिहार इंजीनियरिंग के बहुत सारें कॉलेज में हॉस्टल कि सुविधा पहले साल से नहीं मिलती लेकिन एमआईटी में विधार्थी को पहले साल से हीं हॉस्टल का वेवस्था होता है।
1. Placement
2. Computer Centre
3. Central Library
4. Useful-Link
5. Hostels
6. Sports Facilities
7. Medical Facilities
8. Bank
9. Guest House
10. Club
11. Gymnasium
12. Health Center
13. Wi Fi
BCECE के अंतर गत जितना भी कॉलेज है, उसमे से सबसे ज्यादा एमआईटी का हीं प्लैस्मन्ट हैं। बिहार के कॉलेज में सबसे बड़ी खमिया ये हैं कि वो अच्छे – अच्छे कंपनी को बुला हीं नहीं पाती। जिस कारण कॉलेज का होनहार बच्चा का भी On – Campus अच्छा पैकेज पर प्लैस्मन्ट नहीं होता हैं। जो कि बिहार के लिए यह सही संकेत नहीं हैं।
1. R & D
2. Innovation Cell
3. Startup Cell
4. Hackathon
5. Internshala
6. Spoken Tutorial
7. Coursera
8. IITBombayX
1. IOCL
2. TataMoter
3. WIPRO
4. HPR
5. Samsung
6. Company-HCL
7. Recruiters Company
Gallery – click
✅BCECE के अंतर्गत सभी इंजीनियरिंग कॉलेज के REVIEW देखने के लिए – Click
एमआईटी कॉलेज बिहार का बहुत बढ़िया कॉलेज हैं। उही नहीं ये नंबर वन पर आता है। मैं मुजफ्फरपुर से हीं हूँ। तो मैं सभी को इसके Inviroment के वारे में अच्छा से बता सकता हूँ। यह कॉलेज बहुत सहीं जगह पर स्थित हैं। जहाँ तक मेरी राय चाहिए इस कॉलेज में अड्मिशन के लिए तो मैं हमेशा संतुष्ट हूँ इस कॉलेज से । इसीलिए अगर आप सभी इस कॉलेज में पढ़ने का मौका मिले तो जरूर पढ़ें।
मेरे द्वारा लिखे गए पोस्ट यदि आपको पसंद आते हैं तो आप से एक Request करना चाहूंगा नीचे दिए गए Social Sharing Button का Use करके आप हमारे Article को जरुर Share करें और साथ ही साथ हमारे इस वेबसाइट पर Subscribe Button दिया गया है इस पर क्लिक करके आप Subscribe करें ताकि New Post का Notification आपको सबसे पहले मिल जाए धन्यवाद।
Bohot बढ़िया
Thanks for increase me