![]() |
2022 में पैसा कैसा कमाए? |
मैं अपना आर्टिकल लिखने के पहले गूगल पर सर्च किया कि पैसा कैसे कमाए । नहीं मानोगे कि साला वहाँ एक भी ऑप्शन सरकारी नौकरी का नहीं था। जितना भी ऑप्शन आया वो मुझे दंग कर दिया। हमारा सरकार बोलती हैं आत्मनिर्भर बनो, वो सहीं कहते हैं। हम आज उस दौड़ में जी रहे हैं जहां घर बैठे लाखों का महिना कमा सकते हैं । इसमें मैं आपको ऐसा-ऐसा पैसा कमाने का तरीका बताऊँगा जो आपको सरकारी नौकरी से नाता तोड़वा सकता हैं। मैं इतना तो कह हीं सकता हूँ कि अगर आप इस सब मेथड का प्रयोग करेंगे तो आप भी महीने का लाखों कमाएंगे ।
आवश्यक सूचना
जिन लोगों को सरकारी नौकरी से प्यार हैं, जो लोग एक बार जॉब लेकर स्टैबल होना चाहते हैं और जो लोग बिना मेहनत के पैसा कमाना चाहते हैं वो यहीं से ब्लॉग छोड़ दें । क्योंकि कि मैं आपको ये जरूर बताऊँगा कि बिना पैसा के पैसा कैसे कमाए लेकिन मैं ये नहीं कहता कि बिना मेहनत किये पैसे कमा सकते हैं ।
सरकारी नौकरी
पहले हम थोड़ा सरकारी नौकरी का बात कर लेते हैं कि मेरा क्या विचार हैं सरकारी नौकरी के बारें में । हमलोग में से ज्यादा तर लोग गाँव से अपना वास्ता रखते हैं । गाँव में एक चीज हमेशा से प्रचलित हैं कि बेटा अगर सरकारी नौकरी कर रहा है तो वो कूल हैं। दहेग भी कोई कम थोड़ी मिलेगा । हमारे गाँव में लोगों को इससे मतलब नहीं हैं कि उस सरकारी नौकरी में वो कितना कमाता हैं। अगर एक प्राइवेट नौकरी वाला हैं जो महीने का अस्सी हजार कमा रहा हैं वहीं एक दूसरा बंदा जिसका सरकारी नौकरी हैं और वो महीने के तीस हजार हीं कमा रहा हैं । तब भी गाँव घर में उसी को इज्जत दिया जाता हैं जो सरकारी नौकरी में हैं ।
आखिर क्या बात हैं कि जब माँ भी मंदिर में पूजा करने जाती हैं तो एक बार अपने पुत्र को सरकारी नौकरी हो जाने को दुआ मांगती हैं। बहुत पता लगाने पर दो तीन बातें मुझे समझ आई कि
@एक बार वो मेहनत करके हमेशा के लिए स्टैबल होना चाहते हैं ।
@घर में एक को नौकरी हुई तो घर का एक-दो और खींचा जाएगा ।
@समाज वालों को दिखाने के लिए ।
मेरा बस एकहीं जबाब हैं कि अगर तुम इस कदर सोचते हो तो जिंदगी में कभी भी अपने मर्जी से कहीं भी जाने का सपना छोड़ देना , कहीं भी देश से बाहर घूमने कभी भी जाने का सपना छोड़ देना , रॉयल जिंदगी होगी , बीएमडबल्यू होगा ये सब कभी मत सोचना । अभी भी आपको सरकारी नौकरी का पड़ा हैं तो भगवान आपका भला करें । अब हम आगे देखते हैं कि कैसे हम लाखों का महिना कमा सकते हैं ? कैसे हमारा जिंदगी रॉयल होगा? और हाँ जब कभी कहीं घूमने जाने का मन हो तो जा सके चाहे जो देश हो या विदेश ।
बिना पुंगी का पैसा कैसे कमाए ?
मेरे पास बहुत सारें तरीके तरीके हैं जिससे आप महीने का लाखों कमा सकते हैं । मैं बहुत सारें तरीके बताऊँगा । अगर आपको उस फील्ड में जाना हैं तो मैं आपको मदद करने के लिए तैयार हूँ हर कदम पर। आप मुझसे CONTACT पर क्लिक करके बात कर सकते हैं
#1 YOUTUBE
![]() |
how to earn money by youtube |
इन दिनों आपलोग यूट्यूब का प्रयोग खूब कर रहे होंगे लेकिन आपको पता हैं कि हम यहाँ से पैसे भी कमा सकते हैं। वो भी हजारों में नहीं लाखों में कमा सकते हैं । अब कुछ लोगों का सवाल आएगा कि अबे साले दुनिया इतना बुरबक हैं ?
सबसे पहले मैं आपको ये समझाता कि वो हमको काहे पैसे देगा । आप जब कभी भी YOUTUBE पर विडिओ देखते होंगे तब आप देखते होंगे कि बीच-बीच में प्रचार आते रहता हैं जिसको हम ऐड आना कहते हैं । जब कोई भी प्रोडक्ट का प्रचार होता हैं तो ये बात लाजमी हैं कि सौ लोगों मेसे कम से कम उस प्रोडक्ट को पाँच आदमी जरूर खरीदेंगे जिससे प्रोडक्ट बेचने वाले को मुनाफा होगा। प्रोडक्ट बेचने वाला कुछ पैसा YOUTUBE को जरूर देगा क्योंकि YOUTUBE ने हीं उसके प्रोडक्ट का प्रचार किया हैं । अब अगर YOUTUBE आपके विडिओ में वो प्रचार दिखाया तो वो आपको भी पैसा देगा। इस तरह पूरा गोला बना रहता हैं । सभी लोग एक दूसरे से कमाते हैं । मैं आशा करता हूँ कि आपको ये बात समझ में आ गया होगा कि यूट्यूब हमको काहे पैसा देगा ।
अब हम ये देखते हैं कि क्या करना होगा। तो सबसे पहले बता दे कि एक चैनल बनाए और आपको जिस फील्ड में इंटेरेस्ट हैं आप उस फील्ड में विडिओ बना सकते हैं जरूरी नहीं हैं कि आप अपना मुह दिखाए हीं, नहीं भी दिखा सकते हैं । आपको जिस फील्ड में इंटेरेस्ट हो जैसे खाना बनाने में, चित्रकला करने में , किताब पढ़कर उसका समरी सुनाने में, कोईभी चीज पढ़ा कर इत्यादि जिसमें आपका मन लगता हो उसका विडिओ बना कर YOUTUBE पर अपलोड कर दें और अगर वह विडिओ ज्यादा लोग देखेंगे तो आपको उतना हीं पैसा मिलेगा। जिससे आपका प्रोत्साहन बढ़ेगा ।
#2 BLOGGING
![]() |
how to earn money by blogger |
ये चीज आपलोगों को नया लग रहा होगा। लेकिन आप सभी इससे अच्छी तरह परिचित हैं । आप ONLINE कभी कोई-कोई आर्टिकल लिखे हुए देखते होंगे । जैसे हिंदुस्तान , दैनिक जागरण , प्रभात खबर , उनकडेमी , वादन्तु इत्यादि । सभी पर प्रचार आते देखते हीं होंगे उसी प्रचार को उससब को पैसा मिलता हैं । उसी तरह आपलोग को एक फ्री वेबसाईट बनाना हैं BLOGGER पर । अगर आपको वेबसाईट नहीं आता तो आप हमसे CONTACT करें। एक वेबसाईट बना कर जिस फील्ड में हमको इंटेरेस्ट हैं उसी विषय पर पोस्ट लिखेंगे और पैसे कमाएंगे ।
कहते हैं ना दोस्तों कि सोय हुए में भी पैसे नहीं कमाए तो क्या कमाए । अब आगे हम अगले पोस्ट में बात करेंगे कि और क्या-क्या करके हम पैसे कमा सकते हैं ।
दस कमेन्ट आयें तो हम निम्नांकित विषयों के बारे में भी बताऊँगा ।
#3 FACEBOOK PAGE से
#4 E-COMMERCE
#5 INSTAGRAM
#6 ONLINE FREELANCING का काम
#7 WHATSAPP से
#8 SHARE MARKETING
#9 MEESHO APP
#10 EMAIL MARKETING
#11 WRITING JOB
#12 APPLICATION DOWNLOAD KRKE
#13 PPD NETWORK
#14 AFFILIATE MARKETING KRKE
#15 DOMAIN खरीदकर या बेचकर इत्यादि.