Table of Contents
व्हाट्सएप यूनिवरसीटी क्या हैं?(What is WhatsApp University?)
![]() |
व्हाट्सएप यूनिवरसीटी क्या हैं? |
WHATSAPP क्या हैं ?
हम जानते हैं कि पहले कोई भी मैसेज को एक जगह से दूसरे भेजने लिए हमलोग लेटर लिखा करते थे। जो डाकिया के द्वारा कहीं भी पहुचाया जाता था। कभी-कभी पोस्ट सहीं आदमी के पास नहीं पहुच पाता था जिससे लोग परेशान हो जाया करते थे। इसी सब निवारण हेतु टेलीफोन का अविस्कार हुआ। अब लोग अपना दुख सुख टेलीफोन पर बतिया लिया करते थे लेकिन तब भी कोई फोटो या विडिओ भेजना हो तो नहीं भेज पाते थे। अगर इसका सुविधा धोका से उपलब्ध भी हो जाता तो बहुत महंगा पड़ता था। अब धीरे-धीरे मोबाईल आया जो आदमी को बहुत ज्यादा ऊपर लाया। लेकिन आदमी को एक टेंशन होने लगा तो प्राइवसी का था । इसीसब के निवारण हेती आया व्हाट्सएप जो एकदम प्राइवसी से परिपूर्ण था। इसमें लिखा भी रहया हैं “end to end encrypted”। इसका मतलब हुआ कि आप जो भेजे हैं, वो आप हीं देख सकते हैं और जिसके पास भेजे हैं सिर्फ वहीं देख सकता हैं। ये अविस्कार लोगों के प्राइवसी का इस कदर ध्यान देने लगा कि लोगों का ये लत बन गया ।
व्हाट्सएप यूनिवरसीटी क्या हैं?
पीछे हमने देखा कि व्हाट्सएप क्या हैं। अब आपका मन इच्छुक होगा ये जानने के लिए कि व्हाट्सएप यूनिवरसीटी क्या हैं? तो बिना देरी किये बताता हूँ । जहां एक तरफ व्हाट्सएप अपने प्राइवसी के कारण फेमस होने लगा वहीं दूसरी तरफ कुछ व्हाट्सएप यूनिवरसीटी के प्रोफेसर साइंस को फेल कर देने वाले सिद्धांत देने लगें। मतलब बिना लॉजिक का स्टैट्मन्ट । उदाहरण से समझता हूँ, अगर किसी भी गलत खबर या अपवाह को फैलाना हैं तो व्हाट्सएप यूनिवरसीटी के प्रोफेसर से भेंट कर लें। ये साले कोई भी बात को इस कदर फैला देते हैं कि जैसे वो सहीं हों। व्हाट्सएप यूनिवरसीटी के निकला हर बाते हर आदमी के मोबाईल में पाया जाता हैं । चाहे वो कश्मीर में हो या कन्या कुमारी में। अगर कोई भी साइंस का स्टैट्मन्ट या कोई भी सच्ची बातों को एकबार में ठुकराना हैं तो ये साले व्हाट्सएप यूनिवरसीटी के टुच्चे प्रोफेसर से भेट कर लो।
![]() |
corona virus |
अभी हमलोगों को पता हैं कि हमारा पूरा देश कोरोना से जूझ रहा हैं। लोगों का हालत इस कदर खराब हैं कि लोगों को बेड तक नहीं मिल रहा। रोज हजारों लोग मर रहे हैं। इस स्थिति में व्हाट्सएप यूनिवरसीटी वाले लोगों को डराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। कभी-कभी ये खबर आता हैं कि कोरोना एक सरकार का साजिस हैं, कोरोना का अखवा इसीलिए उड़ा हैं क्यों कि सरकार अपना घर भरना चाहती हैं इत्यादि । अगर कोरोना हैं लोग धोका से मान भी ले तो यूनिवरसीटी वाले अपना उपचार सुनाने लगते हैं। गोबर खाओ कोरोना खत्म, नाख में नीबू का रस रखो, खूब नशा करों, गाँजा-भाँग पियों,पेशाव पियों इत्यादि।
![]() |
corona protection |
जब कोरोना का वैक्सीन आ गया तो सरकार 18 साल से ज्यादा वाले व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने बोली तो तब यहाँ भी व्हाट्सएप यूनिवरसीटी वाले अपना योगदार देने लगे। अब व्हाट्सएप पर ये उड़ने लगा कि जो लड़का या लड़की वैक्सीन लेंगे वो बांझ जो जाएंगे मतलब उनका बच्चा नहीं होगा और जो भी शादी-शुदा व्यक्ति वैक्सीन लेता हैं तो शाम होते-होते वो मर जाएंगे। इसने अपवाह के लोग इस तरह सिकार हैं कि लोग सरकार के लाख कहने के बाबजूद इसके डर के कारण वैक्सीन नहीं लें पा रहें हैं। सहीं बताऊ तो मेरे पापा भी इसके सीकर हो गए हैं ।
![]() |
vaccine |
हमलोगों के लाख कहने के बाद भी मेरे पापा वैक्सीन लेने के लिए तैयार हीं नहीं होते । मैंने तो बिना पापा से कहें वैक्सीन लें ली हैं। क्योंकि मैं व्हाट्सएप यूनिवरसीटी का विधार्थी नहीं हूँ ।
व्हाट्सएप यूनिवरसीटी का विधार्थी कौन होते हैं?
![]() |
व्हाट्सएप यूनिवरसीटी का विधार्थी कौन होते हैं? |
व्हाट्सएप यूनिवरसीटी में अड्मिशन लेने का जरूरत नहीं होता इसमे अपने आप अड्मिशन हो जाया करता है। इसका स्टूडेंट वहीं लोग होते हैं जो काला जादू पर विश्वास करते हैं। खास कर इसका सिकार वो होते हैं जो कम पढ़ें-लिखे हैं, या जो कभी स्कूल गए हीं नहीं। उनलोगों को लगता हैं कि जो बात आया हैं वो अपने रिस्तेदार या जान पहचान वाले हीं भेजे होंगे जो सहीं हैं और वो भी आगे शेयर कर देते है। उनको ये पता तक नहीं होता हैं कि उनके एक शेयर करने से लाखों लोगों के अंदर अंध विश्वास भर जाता हैं। उनलोगों से निवेदन हैं कि जब तक कोई न्यूज किसी प्रतिस्थित न्यूज चैनल से न सुने तब तक उसको न्यूज समझ कर आगे शेयर न करें। जब तक कोई भी बात पर सहीं से संतुष्ट न हो जाए तब तक उस बात कोई आगे न बढ़ाए । ये मेरा आप लोगों से हाथ जोड़कर बिनती हैं ।
व्हाट्सएप यूनिवरसीटी पर सरकार कि राय
![]() |
व्हाट्सएप बैन |
सरकार तो ये व्हाट्सएप यूनिवरसीटी वालों से तंग आ चुकी हैं। कोई भी बात सरकार बोली हो या ना बोली हो , अगर इसका प्रोफेसर चाह जाए तो वो बात सरकार बोली हैं ये सभी को विश्वास दिला देगी। इसीसब से तंग आकर सरकार ने ये सब बैन करने का ऐलान कर दिया और बोले कि अगर व्हाट्सएप यूनिवरसीटी के प्रोफेसर को पकड़ा न गया तो व्हाट्स एप बैन कर दिया जाएगा । ये बात सुन व्हाट्सएप का मालिक डर गया और इसपर काम शुरू कर दिया ।
मेरा सोशल मैसेज

मैं आप सभी व्हाट्सएप यूनिवरसीटी के प्रोफेसर से हाथ जोड़कर बिनती करता हूँ कि अपना कुछ पैसा के लिए ये गलत मैसेज ना फैलाए नहीं। अगर आप बात नहीं मानते हैं तो वो दिन दूर नहीं जब आप जेल में होंगे।
मेरा जनता से भी एक अनुरोध हैं कि बिना किसी प्रतिसठित न्यूज चैनल या पढे लिखे लोग के कहें कोई भी व्हाट्सएप का ज्ञान शेयर ना करें।